धनतेरस के त्यौहार ने बाजार में दिखी रौनक लोगों ने की खरीदारी।
—– लोगों ने गणेश लक्ष्मी के साथ दीपक और चाइनीस झालर भी खरीदी
बिंदकी फतेहपुर
धनतेरस के त्यौहार को लेकर बाजार में भागी रौनक देखने को मिली लोगों ने धनतेरस के चलते बर्तन खरीदे साथ ही घरेलू उपयोग की वस्तुएं भी खरीदते नजर आए इसके अलावा लोगों ने गणेश लक्ष्मी और उनके पूजन अर्चन के लिए फूल माला खरीदी साथी दीपक और चाइनीज झालर भी खरीदते देखे गए
धनतेरस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया दोपहर बाद से ही दुकानों में भीड़ लगने लगी थी लोगों ने बर्तन की दुकानों में जाकर बर्तन खरीदे ताकि दीपावली के दिन उसकी पूजा अर्चना की जाए इसके साथ ही लोगों ने गणेश लक्ष्मी भी खरीदा और पूजा-अर्चना के लिए फूल माला भी खरीदे इसके अलावा लोगों ने दीपक तथा चाइनीस झालर दिखा ही दी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला नगर के मेन बाजार फाटक बाजार बर्तन बाजार सहित लगभग सभी मुख्य मार्गों में भारी भीड़ ही लोग लगी दुकानों में खरीदारी करते नजर आए इसकी आवाज लोगों ने मिठाई भी खरीदी