चार मासूम बच्चो के, तांगा चालक पिता नें फांसी लगा कर देदी जान!
शाहजहाँपुर(उ०प्र०)-२८-अक्टूवर!
न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)
चार मासूम बच्चो के तांगा चालक के पिता का शव घर से दूर जंगल में नीम के पेड़ पर लटका मिला! सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस नें शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया!
जिले की तिलहर कोतवाली स्थित, मोहल्ला इमली, निकट बारादरी निवासी शाहिद पुत्र अनीस (३५) का शव, घर से लगभग आधा किलो मीटर की दूरी पर राजनपुर रोड स्थित सूनसान क्रबला में नीम के पेड़ पर लटका मिला! क्रबला स्थित नीम के पेड़ पर शव लटके होने की खबर क्षेत्र में फैलते ही देखने वालो की भीड़ उमड़ने लगी और शाहिद के रूप में पहचान हुई! परिवार ने घटना स्थल पहुंच कर पुष्ठि की! उपजिलाधिकारी मंगल सिंह रावत घटना स्थल पर पहुंच गये! कोतवाल सुनील अहलावत के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्रवासियों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा भर पोस्ट- मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया!
सूत्रो की माने तो लगभग ३५ वर्ष का शाहिद घोड़ा तांगा चलाकर अपना परिवार चलाता था! उसकी तीन पुत्रियाँ और हाल ही में उसकी पत्नि ने पुत्र को जन्म दिया जिसके कारण वह घटना स्थल पर देखने नही पहुंच सकी! बताया जाता है कि प्रात: घर में आर्थिक स्थिति को लेकर काफी कलेश हुआ था जिससे शाहिद आहत हो घर से निकल आया! वह गया होगा परिवार को नही मालुम लेकिन कुछ समय बाद क्रबला में उसका शव लटके होने की सूचना जरूर परिवार तक पहुंची!