कानूनगो ने सही सूची न देने पर जिलाधिकारी ने किया तत्काल सस्पेंड।

 

शाहजहाँपुर। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 12 शिकायतों में 4 का मौके पर निस्तारण जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चन्नपा ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना निगोही एवं खुदागंज में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना निगोही में कुल 12 षिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर कुल 04 षिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कानूनगो सूर्यपाल वर्मा से पूछा कि कितने लेखपाल उपस्थित हैं और कितने लेखपाल अनुपस्थिति है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करायें। जिस पर कानूनगो ने सही सूची न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी तिलहर को निर्देष दिये कि काननूगो सूर्यपाल वर्मा को तत्काल सस्पेंड किया जाये। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने लेखपाल बैजनाथ से जानकारी करते हुए पूँछा कि तुम्हारे हल्के में कौन सा सिपाही आता हैं उसका भी नाम बताये जिस पर लेखपाल द्वारा सही से नाम न बताये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी तिलहर को निर्देष दिये कि इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाये। जिलाधिकारी ने एस0ओ0 को अवगत कराते हुए कहा कि लेखपालों को उनके हल्के के सिपाही के नाम तथा सूची के अनुसार श्रावस्ती समिति के अन्तर्गत लेखपालों के साथ उनके हल्के के सिपाही भी फील्ड में नजर आयें। सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बिजली का बिल बढ़कर आता है, और बिजली विभाग की टीम आती है और एक दिन ही कैम्प लगाकर चली जाती है जिससे गरीब तथा असहाय लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का सही से लाभ भी नहीं मिल पाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिषाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये कि यदि किसी गाँव में एक दिन में कार्य पूर्ण न हो पाने पर दूसरे दिन कैम्प का आयोजन कर कैम्प का कार्य पूर्ण करायें, और विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.