काली सूची वाले विद्यालय नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र,जिलाधिकारी

काली सूची वाले विद्यालय नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र,जिलाधिकारी

कुलदीप सिंह

न्यूज वाणी / अमेठी ब्यूरों — यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए डीएम अरुण कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी डिबार और अधोमानक स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने जिलेभर में हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा केंद्र बनाने को कहा है। शनिवार को कैम्प कार्यालय में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के तहत परीक्षा केन्द्र निर्धारण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की डीएम अरुण कुमार ने कहा कि गत वर्षां में जिन विद्यालयों को डिबार घोषित किया गया है। उनको किसी भी दशा में साल 2020 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में केन्द्र नहीं बनाया जाए, इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार मानक पूरा न करने वाले केन्द्र भी परीक्षा केन्द्र नहीं बन सकेंगे। जिला प्रशासन का पूर्ण प्रयास रहेगा कि साल 2020 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा पारदर्शी नकलविहीन सुचितापूर्ण ढंग से पूर्ण कराई जाए।डीएम ने कहा कि शासन द्वारा जनपद में 75 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। आपत्ति प्राप्त 63 केन्द्रों की सूची संबंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम को उपलब्ध कराई गई। समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों की सूची लेकर केन्द्रों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जिससे कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के केन्द्रों की सूची तैयार हो सके एसडीएम द्वारा सत्यापन कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा अवधि में केन्द्रों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य केन्द्र पर किसी भी दशा में निवासित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रों का सत्यापन करते समय उसके नजदीक के केन्द्रों का भी ध्यान रखा जाए जिससे कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी डीआई ओएस नन्द लाल गुप्ता, बीएसए विनोद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.