प्लेऑफ के लिए तीन टीमें हुई पक्की, कौन सी हो सकती है चौथी टीम

नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को दो बार आइपीएल का खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर को जब केकेआर ने बाहर का रास्ता दिखाकर दिनेश कार्तिक को कप्तान नियुक्त किया तो सभी ने इस फैसले की आलोचना की थी लेकिन कार्तिक ने भी अपनी कप्तानी का शानदार नमूना पेश करते हुए टीम को एक बार फिर प्लेऑफ का टिकट दिला दिया। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं तो ऐसे में कोलकाता अंतिम चार में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। यानि कि अब प्लेॉप के लिए सिर्फ एक ही जगह बची है और तीन टीमें इस एक स्थान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। चौथी टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जंग बची हैं।सनराइजर्स हैदराबाद (18 अंक, 14 मैच), चेन्नई सुपर किंग्स (16 अंक, 13 मैच) और कोलकाता नाइटराइडर्स (16 अंक, 14 मैच) प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। प्लेऑफ के अंतिम स्थान के दावेदारों में राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों से 14 अंक बना चुका है और उसका नेट रनरेट -0.250 है। मुंबई इंडियंस के 13 मैचों से 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.384 है। एक अन्य दावेदार किंग्स इलेवन के 13 मैचों से 12 अंक है लेकिन उसका नेट रनरेट -0.490 है।राजस्थान अपने सभी मैच खेल चुका है। रविवार को पहला मैच मुंबई और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाना है। मुंबई के जहां 12 अंक है, वहीं दिल्ली 8 अंकों के साथ अंतिम क्रम पर है। मुंबई ने यदि यह मैच जीत लिया तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से उसका प्लेऑफ में प्रवेश तय हो जाएगा। यदि मुंबई हार गया तो उसके 12 अंक रह जाएंगे और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा। इस स्थिति में प्लेऑफ के अंतिम स्थान के लिए राजस्थान और किंग्स इलेवन होड़ में बच जाएंगे।यदि मुंबई हार गया तो किंग्स इलेवन के पास रविवार के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका रहेगा। किंग्स का नेट रनरेट इन तीन दावेदारों में सबसे खराब है, इसके चलते अब कोई चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। ‍सीएसके 16 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है, इसलिए किंग्स के लिए उसे हराना कड़ी चुनौती होगी। वैसे किंग्स इलेवन के पास यह सोचने समझने का मौका रहेगा कि उसे क्वालीफाई करने के लिए किस अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन किंग्स इलेवन को सबसे पहले यह कामना करना होगी कि दिल्ली दिन के पहले मैच में मुंबई को हरा दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.