नई दिल्ली, जेएनएन। Virat Kohli best innings in t20 international match: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर (Hyderabad T20 match) की अपनी बेस्ट पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। विराट की नाबाद पारी के दम पर भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता और सीरीज का शानदार आगाज किया। अब हैरानी वाली बात ये है कि विराट ने अपने सबसे बेस्ट पारी को लेकर कहा कि युवा क्रिकेटर उनकी इस पारी को फॉलो ना करें।
दरअसल विराट कोहली ने हैदराबाद में पहले मुकाबले की दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने काफी धीमी शुरुआत की। विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआती दस गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए। इस मैच में विराट को पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही थी। मैच जीतने के बाद विराट ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए साफ कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरी इस पारी के शुरुआती हिस्से को कोई भी युवा बल्लेबाज फॉलो करे।