फतेहपुर, न्यूज़ वाणी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फीता काटकर एवं माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडल सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, ई-रिक्शा, इसरो, पवन चक्की, कैन्डिल मशीन, सीवर, सोलर बैटरी, वाटर सेविंग अलार्म, मानव अंगो का प्रदर्शन, गैस के दुष्प्रभाव से रक्षक यंत्र, सोलर माटर कार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालय,कम ऊर्जा व अधिक ऊर्जा देने वाला यंत्र, सिक्का छांटने वाला यंत्र, राईस मिल, पृथ्वी में पाये जाने वाले जीव जन्तु, प्याज तम्बाकू, अमरूद के पौध, लहसुन, एलोवेरा आदि तकनीकी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि विज्ञान के द्वारा रूढ़ीवादी लोगो के विचारों में बदलाव आया है। विज्ञान के द्वारा हवाई जहाज, मोटर व्हीकल, बुलेट ट्रेन चल रही है जिससे लोगो का समय बचने के साथ ही दूरियां भी कम हुई है। पर्यावरण को बचाने एवं स्वस्थ्य रहने के लिये फसल अवशेष को न जलाया जाये। छात्र/छात्राओं से कहा कि किताबों में जो पढते है उनको प्रैक्टिकल करके देखें। जिससे काफी ज्ञान बढेगा। विज्ञान के सिद्वांतो को समझे जिससे आपकी सोंच बदलेगी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक शिक्षा डा0 आशीष दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य सहित अनेक अध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।