रायबरेली।डलमऊ संवाददाता (इंतज़ार सिंह)ग्राम अलीपुर चकराई विकास खण्ड दीन शाह गौरा में नव निर्मित आँगन बाड़ी केंद्र जिसमें पीली ईंट और मानक के विपरीत मटेरियल प्रयुक्त होने की शिकायत आर टी आई कार्य कर्ता अनिल कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ से की गई जिसमें विभागीय जांच कराई गई थी अनिल कुमार द्वारा आर टी आई के माध्य्म से मांगी गई जाँच रिपोर्ट की प्रति से ज्ञात हुआ कि जाँच समिति ने बताया कि निरीक्षण/जांच दिनाँक 28/4/2018 को अधोहस्ताक्षरी अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई जिसमें पाया गया कि कार्य में प्रयुक्त ईंट व बालू मोर्टर व प्लास्टर प्रथम दृष्टया संतोषजनक पाई गई।भवन की छत संतोषजनक पाई गई परंतु भवन के उत्तर दक्षिण पक्षिम कोने पर बाहर से सिलेप के नीचे लगभग (20सें०मी०) क्रैक दिखाई दे रहा है।मुख्य कमरे की बीम कई जगह से क्रैक पाई गई भवन में टॉयलेट में प्लास्टर नहीं हुआ है तथा सभी कमरों में फर्श अपूर्ण पाया गया । भवन में खिड़की व दरवाज़े के पैनल नहीं लगाये गए है।वहीं अधिकारियों की माने तो भवन की बाहरी क्रैक व हनी कैम्ब बीम में सुधार की ज़रूरत है वहीं जाँच में तमाम खामियां होने के बावजूद न तो निर्माण कार्य रुकवाया गया न ही निमार्ण कार्य से जुड़े किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही की गई है और निर्माण से सम्बंधित लोगों ने भुगतान की गई राशि का जम कर बन्दर बाट किया।वहीं प्रार्थी अनिल कुमार ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा की कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मामले को गंभीरता से लेते हुए जनहित याचिका दायर करेंगें ताकि आँगन बाड़ी के कर्मचारियों और वहाँ के बच्चों को उस भवन से दूर रखा जा सके और ग्रामीणों को मानक के अनरूप भवन प्राप्त हो सके।