विराट की बल्लेबाजी को विव रिचर्ड्स ने अमेजिंग कहा, कोहली बोले- थैंक्स बिग बॉस

खेल . वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इस फॉर्मेट में ये उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनके प्रदर्शन को देख आम लोगों के साथ साथ क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट की तारीफ की।

विंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने विराट की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमेजिंग, जस्ट अमेजिंग विराट कोहली।’ जिसके बाद उन्हें शुक्रिया कहते हुए भारतीय कप्तान ने लिखा, ‘थैंक्स बिग बॉस, आपसे तारीफ मिलना बहुत बड़ी बात है।’

विराट की बल्लेबाजी अलौकिक रही

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी मैच में विराट की बल्लेबाजी से बेहद खुश दिखे। कप्तान की तारीफ करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विराट ने कल रात को जिस तरह का शो दिखाया वो अलौकिक था।’

कोहली है तो कुछ भी मुमकिन है

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय कप्तान की तारीफ की। हरभजन ने लिखा, ‘कोहली है तो कुछ भी संभव है, वाह क्या चेज किया है विराट वेलडन कप्तान। लोकेश राहुल की भी शानदार पारी और ऋषभ पंत का छोटा सा रोल। बीसीसीआई जबरदस्त जीत।’

ये विराट कोहली का दौर है

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘इनका टाइम नहीं विराट कोहली का ये दौर है। भारतीय टीम के लिए अपना सबसे बड़ा रन चेज और जिस तरीके से उन्होंने इसे किया। केएल राहुल ने अच्छा योगदान दिया और पंत की ओर से भी अच्छा कैमियो रहा। ‘

विराट की ओर से मास्टरक्लास

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का सबसे बड़ा चेज। विराट कोहली की तरफ से मास्टरक्लास, इसे दिखने में आसान बनाया और फिर काम खत्म किया। जीत की भूमिका बनाने में केएल राहुल का योगदान भी शानदार रहा। बधाई हो टीम इंडिया #INDvsWI’
विराट आपको सलाम

मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत की जीत के बाद लिखा, ‘जबरदस्त मैच, वाह क्या पारी रही। विराट कोहली आपको सलाम। शानदार चेज।’

पहली 20 गेंद पर 20 रन, अगली 30 गेंद पर 74 रन

कोहली ने पारी के पहले 20 रन 20 गेंदों पर बनाए थे। अगले 74 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 30 गेंदें खेलीं। मैच के दौरान वे टी-20 इंटरनेशनल में 2500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। कोहली के 2544 रन हैं। रोहित (2547) पहले नंबर पर हैं।

भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए। रन चेज करते हुए भारत ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 207 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ने 94* रन और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.