बाल विवाह के बारे में जानकारी देने पर मिलेंगे 5000 रुपये

ओडिशा के गंजम जिला प्रशासन ने कहा कि बाल विवाह के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले किसी व्यक्ति को 5,000 रुपये का नकद इनाम देने दिया जाएगा। हिंदू महासभा के वकील विष्णु जैन ने कहा, ‘हम अयोध्या में बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में अयोध्या में कहीं भी मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने के SC के फैसले को चुनौती देंगे। हम रिव्यु पिटीशन दाखिल करेंगे। तेलंगाना सरकार ने पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में हैदराबाद महिला पशुचिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या के चार आरोपियों की हत्या के मामले में SIT का गठन किया है। कर्नाटक में चार माह पुरानी बीएस येदियुरप्पा की अगुआई वाली भाजपा सरकार का भविष्य सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा। पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों झारखंड में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित। लोकसभा में सोमवार को पेश होने जा रहे नागरिकता संशोधन विधेयक पर राजनीतिक खेमेबंदी की तस्वीर साफ हो गई है। एनडीए सरकार ने बिल को पारित कराने की तैयारी कर ली है। वहीं, कांग्रेस की अगुआई में अधिकांश विपक्षी दलों ने भी बिल के वर्तमान स्वरुप को देश के लिए खतरनाक बताते हुई इसके विरोध की ताल ठोक दी है।

  • 01:00 PM

    जम्मू-कश्मीर में लागू हुए भारतीय संविधान के प्रावधान

    झारखंड चुनाव के मद्देनजर सभा करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के प्रावधान पूरी तरह से लागू हो गए हैं।

  • 12:46 PM

    नागरिकता संशोधन विधेयक 0.001 फीसद भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं

    लोकसभा में अमित शाह के नागरिकता संशोधन विधेयक को पेश करने के साथ ही विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। इस पर गृह मंत्री ने खड़े होकर साफ कहा कि वह अभी बिल पेश कर रहे हैं और विपक्षी सांसदों के एक-एक सवालों का जवाब देंगे, तब आप वॉकआउट मत करिएगा। शाह ने यह भी कहा कि यह बिल 0.001 फीसद भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।

  • 12:34 PM

    अरुण गवली को उम्रकैद की सजा

     

     

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक हत्या के मामले में गैंगस्टर अरुण गवली को उम्रकैद की सजा पर मौहर लगाई। एक विशेष अदालत ने उन्हें 2012 में हत्या के लिए दोषी ठहराया था। वह 2008 में गिरफ्तारी के बाद से जेल में है।

  • 12:34 PM

    अरुण गवली को उम्रकैद की सजा

     

     

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक हत्या के मामले में गैंगस्टर अरुण गवली को उम्रकैद की सजा पर मौहर लगाई। एक विशेष अदालत ने उन्हें 2012 में हत्या के लिए दोषी ठहराया था। वह 2008 में गिरफ्तारी के बाद से जेल में है।

  • 12:26 PM

    लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया नागरिकता संशोधन विधेयक। कहा- नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भी तरह से देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।
  • 12:02 PM

    लोकसभा में उठा बेरोजगारी का मुद्दा, मनीष तिवारी ने पूछा सवाल

    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। अभी की आर्थिक सुस्ती को देखते हुए क्या सरकार ऐसा डेटाबसे बना सकती है, जिससे पता चले कि जिसने एजुकेशन लोन लिया है उसे रोजगार मिला या नहीं।

  • 11:34 AM

    बीएस येदियुरप्पा के जीत का जश्न

    बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया। चुनाव आयोग के मुताबिक, वे कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों में से 12 सीटों पर आगे हैं। वहीं, कांग्रेस 2 पर और एक सीट पर निर्दलीय।

    11:32 AM

    विजय गोयल ने उठाया दिल्ली में लगी आग का मुद्दा

    भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में आग लगने की घटना का मुद्दा उठाया, जिसमें 43 लोगों की जान चली गई थी।

    • 11:30 AM

      नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को नहीं होने देंगे पारित

      धुबरी(असम) से लोकसभा सांसद, बदरुद्दीन अजमल ने कहा, नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संविधान के खिलाफ और हिंदू-मुस्लिम एकता के खिलाफ है। हम इस विधेयक को खारिज कर देंगे और विपक्ष इस पर हमारे साथ है। हम इस विधेयक को पारित नहीं होने देंगे।

    • 11:00 AM

      नागरिकता संशोधन बिल का विरोध

      भारतीय संघ मुस्लिम लीग पार्टी के सांसदों ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना दिया।

    • 10:59 AM

      अमित शाह पहुंचे संसद

      दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे। नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) आज के लिए लोकसभा की मुख्य सूची में है, जिसे मंत्री द्वारा पेश किया जाना है।

      • 10:57 AM

        11 दिसंबर को हैदराबद एनकाउंटर पर सुनवाई करेगा SC

        उच्चतम न्यायालय 11 दिसंबर को तेलंगाना में महिला पशुचिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के चार आरोपियों के मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी, जांच और कार्रवाई की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा।

      • 10:49 AM

        कर्नाटक उपचुनाव पर ताजा रुझान

        चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा रुझानों के मुताबिक, कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा 12 सीटों पर आगे, 2 सीटों पर कांग्रेस आगे, 1 सीट पर निर्दलीय ने बनाई बढ़त।

      • 10:47 AM

        कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों बोले- डीके शिवकुमार

        कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों पर कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा, हमें इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना चाहिए।

      • 10:36 AM

        प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा नागरिकता संशोधन विधेयक

        नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा। सरकार और विपक्ष के बीच नागरिकता विधेयक पर आर-पार की इस जंग को देखते हुए लोकसभा में सोमवार को सियासी संग्राम लगभग तय माना जा रहा है।

      • 10:31 AM

        नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को दोनों सदनों में मिलेगी मंजूरी

        नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, यह विधेयक पूर्वोत्तर राज्यों और देश के हित में है। विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल जाएगी।

      • 10:27 AM

        शिया समुदाय को नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 में किया जाए शामिल

        उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, उन्होंने मंत्री से नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 में शिया समुदाय को शामिल करने का अनुरोध किया है।

      • 10:20 AM

        नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ अगरतला में प्रदर्शन

        त्रिपुरा: नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ अगरतला में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) आज के लिए लोकसभा में मुख्य सूची में है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किया जाना है।

        • 10:18 AM

          भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग

          भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

        • 10:11 AM

          EC ने जारी किए कर्नाटक उपचुनाव नतीजों के रुझान

          चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 10 सीटों पर आगे, कांग्रेस और जेडीएस 2-2 सीटों पर आगे, निर्दलीय एक सीट पर आगे। बता दें कि 15 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है।

        • 10:06 AM

          नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर शिवसेना ने साधा केंद्र पर हमला

          नागरिकता (संशोधन) विधेयक: शिवसेना ने केंद्र पर इस बिल के जरिए हिंदू और मुस्लिम में अदृश्य विभाजन करने का आरोप लगाया। पहले बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत इस बिल के पक्ष में नजर आए थे।

        • 10:05 AM

          झारखंड में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कंपनी कमांडर को एक सिपाही ने मारी गोली

          झारखंड: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक सिपाही ने अपनी कंपनी के कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी मार ली। यह घटना रांची के खेलगांव की घटना है। कमांडर को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। कंपनी कमांडर की पहचान इंस्पेक्टर मेला राम खुरे और कांस्टेबल विक्रम राजवारे के रूप में की गई थी।

        • 09:56 AM

          कपिल सिब्बल का Citizenship (Amendment) Bill पर निशाना

          कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्हें इसे कहा, एक विभाजनकारी चालक के साथ कैब की सवारी

        • 09:52 AM

          सिक्किम पुलिस का अच्छा कदम

          सिक्किम पुलिस ने एक योजना शुरू की है, जिसके तहत रात में अकेली महिलाएं अगर उन्हें कोई वाहन नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें फ्री में उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

        • 09:42 AM

          पीतमपुरा और रिठाला में बीच मेट्रो प्रभावित

          दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन: रोहिणी वेस्ट में ट्रैक पर एक यात्री के कारण पीतमपुरा और रिठाला (रेड लाइन) के बीच सेवाओं में देरी हो रही है। बताया गया कि इसके अलावा अन्य सभी लाइनों पर सब सामान्य है।

        • 09:39 AM

          चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझान

          चुनाव आयोग के मुताबिक, 15 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना जारी में भाजपा 9 सीटों पर आगे, कांग्रेस और जेडीएस को 2 सीटों पर बढ़त और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है।

        • 09:33 AM

          प्याज के बढ़ते दामों के विरोध में पूर्व आंध्र सीएम सड़क पर

          अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू और पार्टी नेताओं ने प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

        • 09:30 AM

          पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

        • 09:27 AM

          दोबारा से लगी आग पर पाया गया काबू

          दिल्लीः अनाज मंडी की जिस बिल्डिंग में रविवार को आग लगी थी, उसमें सोमवार को फिर से लग गई थी, जिसपर अब काबू पा लिया गया है। यह जानकारी  दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने दी।

        • 09:20 AM

          नागरिकता संशोधन विधेयक पर नोटिस

          इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद पीके कुन्हालीकुट्टी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB), 2019 का विरोध करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

        • 09:14 AM

          चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझान

           

          येलापुर, चिक्काबल्लापुर, विजयनगर और महालक्ष्मी लेआउट निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा, शिवाजीनगर और हुनासुरु निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस, केडी पेट में जेडीएस और होसकोटे में निर्दलीय उम्मीदवार एसके बछेगौड़ा आगे हैं।
        • 09:10 AM

          चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझान

          Karnataka bypolls results trends: येलापुर, चिक्काबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा, शिवाजीनगर और Hunasuru constitiencies में कांग्रेस। वहीं  केआर पेट में जेडीएस आगे।

        • 08:58 AM

          एक मतगणना केंद्र का दृश्य

          बेंगलुरु: कर्नाटक उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, माउंट कार्मेल कॉलेज के एक मतगणना केंद्र से दृश्य।

          08:56 AM

          कर्नाटक उपचुनाव में रुझान आना शुरू

          Karnataka bypolls results trends: शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में, कांग्रेस से रिजवान अरशद आगे चल रहे हैं।

          • 08:53 AM

            कर्नाटक उपचुनाव नतीजों के रुझान

            15 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना में चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस और भाजपा एक-एक सीट पर आगे हैं।

          • 08:51 AM

            नवीन पुनिया ने जीता रजत पदक

            भारतीय सेना के हवलदार नवीन पुनिया, (मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट) ने कल शाम 13 वें दक्षिण एशियाई खेलों में हैंडबॉल में रजत पदक जीता।

          • 08:40 AM

            5 साल की बच्ची से की दुष्कर्म की कोशिश, फिर हत्या कर दी

            महाराष्ट्र: नागपुर के कलमेश्वर इलाके में एक 32 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 5 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के बाद लड़की की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

          • 08:38 AM

            अनाज मंडी में फिर से धुआं

            दिल्लीः अनाज मंडी की जिस बिल्डिंग में रविवार को आग लगी थी, उससे अभी भी धुआं निकल रहा है। बताया जा रहा है कि वहां फिर से आग लग गई है। पुलिस ने जांच के लिए फैक्ट्री को सील किया हुआ था। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं।

            08:34 AM

            कर्नाटक उपचुनाव की वोटिंग शुरू

            कर्नाटक के उपचुनाव के लिए मतगणना 15 काउंटिंग स्टेशन पर शुरू हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.