बॉलीवुड . स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 28 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 8 दिसंबर को छुट्टी मिल गई है। लताजी (90) ने घर लौटकर इलाज करने वाले डॉक्टरों को शुक्रिया कहा, तो बीमारी के दौरान उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने वाले प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया। इसी बीच स्पॉटबॉय वेबसाइट ने लता जी का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रतीत समदानी से बातचीत की। इंटरव्यू में प्रतीत ने लताजी के इलाज को लेकर कई बातें शेयर की हैं।
सबके लिए तनाव भरे रहे 28 दिन
- बातचीत में डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया, ”जब लताजी को अस्पताल लेकर आया गया था तो उनकी हालत काफी खराब में थीं। उन्हें देखकर यह समझ नहीं आ रहा था कि हम उन्हें ठीक भी कर पाएंगे या नहीं। 28 दिन बहुत ही तनाव भरे रहे लेकिन मुझे खुशी है कि हमारी टीम ने जी जान लगा दी और उनका इलाज किया। वह हमारी आइकॉन हैं।”
-
दिल संबंधी परेशानी से जूझ रही थीं लताजी
डॉक्टर प्रतीत ने आगे कहा, ”जब लताजी को एडमिट किया गया था तो उन्हें इंफेक्शन और दिल संबंधी परेशानी थी। हमने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा तब स्थिति काफी चिंताजनक थी लेकिन धीरे-धीरे सुधार हो पाया। उन्हें 10-12 दिन पहले आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था। उन्हें लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है, साथ ही डाइट में भी सावधानी बरतने की बात कही है।”
-
डॉक्टर खुद छोड़ने गए घर
8 दिसंबर को जब लताजी ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं तो उन्हें प्रतीत खुद घर छोड़ने गए। प्रतीत ने कहा, ”जब वह डिस्चार्ज हुईं तो मैं और मेरे दो टीम मेंबर उन्हें घर पहुंचाने के लिए गए। वे अब स्वस्थ हैं। खुद खा पी रही हैं।”
-
11 नवंबर से अस्पताल में भर्ती थीं
लताजी को सांस लेने में तकलीफ होने पर 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले लताजी ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। फिल्मों में 25 हजार से ज्यादा गीत गा चुकीं लता जी को 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।