घटिया सामग्री लगाने पर चार अभियंता व ठेकेदार को नोटिस

फतेहपुर : सोमवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गेस्ट हाउस में निर्मित हो रहे इमारत पर एक्सईएन आरके सोनकर ने निगरानी कर रहे चार अभियंता व ठेकेदार को नोटिस जारी कर दी है और इनसे तीन दिन में जवाब तलब किया है। इमारत एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रही है। विगत दिनों केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इमारत का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें निर्माण में घटिया सामग्री लगाते हुए पकड़ा था। जिस पर उन्होंने डीएम संजीव कुमार को मामले की सूचना दी थी। इस पर डीएम मौके पर पहुंचे और कार्य देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्माण सामग्री का परीक्षण करने के लिए नमूना भरवाकर प्रयोगशाला लखनऊ भिजवा दिया है। भवन निर्माण प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता एपी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जेई हरिश्चंद्र राय, वीके सिंह की निगरानी में हो रहा है। इसके बावजूद निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही थी। जिस पर केंद्रीय में मंत्री ने अभियंता व ठेकेदार जंग बहादुर सिंह की मिली भगत से खेल करने के आरोप लगाए है। मामले पर खंड के एक्सईएन प्रांतीय खंड का कहना था कि इमारत के निर्माण की निगरानी कर रहे अभियंता व ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। कहा कि जवाब मिलने पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.