फतेहपुर। न्यूज़ वाणी जनपद के छात्र छात्राओं को मेडिकल शिक्षा में अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये ओएसिस स्टडी सेंटर की शाखा का विधायक विकास गुप्ता ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।
रविवार को शहर के सिविल लाइन एलआईसी बिल्डिंग के निकट ओएसिस मेडिकल कोचिंग की शाखा का उद्धघाटन मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक विकास गुप्ता ने कहाकि संस्था मेडिकल शिक्षा के छेत्र में काफी समय से काम कर रही है अभी तक मेडिकल की को कोचिंग के लिये छात्र छात्राओं को गैर जनपद एवं गैर प्रान्तों में जाना पड़ता था परन्तु जनपद में कोचिंग की स्थापना से मेडिकल के छेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले छात्र छात्रों को सहयता मिलेगी। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर के बी सिंह एवं डॉक्टर त्रिशूल सिंह ने आये हुए अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुए कहाकि तक कोचिंग में पढ़ने वाले 4300 छात्र छात्राओं का सरकारी मेडिकल कालेज में चयन हो चुका है वहीं संस्था के होनहार बच्चों द्वारा 22 प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये कोटा, दिल्ली, कानपूर समेत अन्य जगहों पर जाना पड़ता था परन्तु शाखा खुलने से अब प्रतियोगी छात्र छात्राओं को जनपद में ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मौके पर भानु प्रताप,लक्ष्मीकांत पांडेय,अनिल कुमार सिंह, अरबी सिंह, गौरव सिंघल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।