राम जन्मभूमि मामले में निर्मोही अखाड़ा ने भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका

 नई दिल्ली। राम जन्मभूमि मामले में निर्मोही अखाड़ा ने भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। पुनर्विचार याचिका में निर्मोही अखाड़ा ने कहा कि अखाड़ा के शैबियत राइट्स कब्जे और लिमिटेशन के बारे में फैसले के निष्कर्ष सही नहीं हैं। कोर्ट फैसले पर फिर से पुनर्विचार करे।

इसके साथ ही निर्मोही अखाड़ा ने यह भी कहा कि कोर्ट ने फैसले में निर्मोही अखाड़ा को ट्रस्ट में उचित भूमिका और उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही है लेकिन भूमिका और प्रतिनिधित्व स्पष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट उसे फिर से स्पष्ट करे।  बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को दिए अपने ऐतिहासिक फैसले में निर्मोही अखाड़े को शैबियत मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि निर्मोही अखाड़े को राम मंदिर के ट्रस्ट में जगह दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.