अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को प्लेटफार्म देना चाह रहे हैं कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला

फतेहपुर उत्तर प्रदेश जिले का नाम रोशन करने वाले कोरियोग्राफर ऋतिक शुक्ला पिछले दिनों मार्ग दुर्घटना में घायल हो चुके हैं इसके बावजूद उनके हौसलों में आज भी उड़ान है वह जिले के प्रभावशाली प्रतिभाशाली युवाओं को अभिनय के क्षेत्र में एक प्लेटफार्म देना चाहते हैं इसके लिए वह लगातार माया नगरी की कई हस्तियों के संपर्क में है एक किसान परिवार के जन्म में होनहार युवक ऋतिक शुक्ला का नाम कोरियोग्राफर के क्षेत्र में दिनों दिनों में दिनों दिन तरक्की कर रहा है
जल्दी वह मेरे महबूब सनम एल्बम बाजार में धूम मचाएगा
असोथर पास कस्बे के रहने वाले पिता प्रेम शंकर शुक्ला व ग्रहणी माता आशा देवी के सुपुत्र ऋतिक शुक्ला शुरू से ही प्रतिभा के धनी रहे पहले उन्होंने नाचना शुरू किया तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन जैसे-जैसे सफलता की सीढ़ी चढ़ी तो उनको पसंद करने वालों की संख्या बढ़ने लगे उन्होंने बताया कि डांस के साथ कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं कई बालीवुड और भोजपुरी फिल्म एल्बम कोरियोग्राफर के रूप में कामयाबी पा चुके हैं विश्व के प्रसिद्ध अर्बन डांस कैंप से प्रशिक्षित ऋतिक की कैंप लगाकर अगले के लिए युवाओं को प्लेटफार्म देने का काम कर रहे हैं l
इनके चाहने वालो ने ईश्वर से प्रार्थना किया जल्द स्वस्थ होकर अपने भविष्य के सपनों को साकार करें। मेरी दुआ है आप जनपद फतेहपुर का नाम ज्यादा से ज्यादा रोशन करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.