कनेक्शन काटने पर विद्युत दफ्तर में धावा, की तोड़फोड़

फतेहपुर : बिजली कनेक्शन काटे जाने से गुस्साए कांशीराम कालोनी के लोगों ने विद्युत वितरण खंड प्रथम के दफ्तर में धावा बोलकर जमकर हंगामा किया। दफ्तर में रखे रजिस्टर व अन्य दस्तावेज फाड़ने के साथ कुर्सी व खिड़कियां तोड़ी। पौन घंटे तक चले हंगामा को देख दफ्तर में बैठे काम कर रहे बाबू बाहर निकल आए और सूचना अधिकारियों के साथ पुलिस को दी। कचहरी पुलिस चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच लेकिन तक बवाल करने वाले लोग भाग गए। एक्सईएन प्रभाकर पांडेय ने सदर कोतवाली में कांशीराम कालोनी के अज्ञात आधा सैकड़ा लोगों के खिलाफ दफ्तर में तोड़फोड़ करने समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।शासन के निर्देश पर विद्युत टीमें जिले भर में अभियान चलाकर बकाए बिलों की अदायगी करा रही है और आसान किस्त योजना के तहत बकाएदारों का पंजीयन कराके बकाए बिलों की वसूली कर रही है। इसी क्रम टीम ने दो दिन पहले कांशीराम कॉलोनी के 400 लोगों की बिजली काट दी। इससे कालोनी के लोगों के घरों में अंधेरा हो गया था। लोग सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों से कलेक्ट्रेट में जाकर मिले और बिजली चालू कराए जाने की मांग की थी। सभी ने लोगों से बिजली बिल जमा करने के कहा था, लेकिन ये लोग बकाया बिल जमा नहीं कर पाए। बिल अधिक आने की बात कहकर कम करने की मांग की, लेकिन इनकी किसी ने नहीं सुनी।

एक करोड़ का था बकाया

कांशीराम कॉलोनी पर बिजली विभाग का एक करोड़ रुपया बकाए में फंसा है। इसकी अदायगी के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों ने अभियान चलाया लेकिन बकाएदारों ने बिलों की अदायगी नहीं की।

——————-

टीमों ने 480 बकाएदारों की बत्ती काटी

– विद्युत टीमों ने सदर, बिदकी व खागा तहसील क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाकर 480 बकाएदारों की बिजली काट दी। टीमों ने इनसे 22 लाख रुपये वसूल किए है। एसई ने कहा कि बकाएदार आसान किस्त योजना में पंजीयन कराके बिलों की अदायगी करे। कहा कि नहीं तो उनकी बिजली चेकिंग के दौरान बत्ती काट दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.