रैकिग में छलांग, पांचवे पायदान में पहुंचा जिला

फतेहपुर : विकास की दौड़ में देश के अति पिछड़े 117 जनपदों की नीति आयोग ने रैकिग जारी कर दी है। पिछली रैकिग में 78 वें स्थान में रहे जनपद को इस बार पांचवा स्थान मिला है। शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास, कृषि व जलसंचयन जैसे बिदुओं की मॉनीटरिग में लंबी छलांग लगने से अधिकारी गदगद है। तीसरी रैकिग के साथ कृषि व जलसंचयन का कार्य जहां अव्वल है वहीं वित्तीय समावेशन व कौशल विकास में जिला फिसड़डी रहा। अधिकारियों का मानना है कि वित्तीय समावेशन की कमजोर कड़ी यदि मजबूत हो जाती तो रैकिग और बेहतर हो जाती।आकांक्षात्मक जनपदों को विकसित जनपदों के बराबर लाने के प्रयासों में केंद्र सरकार द्वारा विशेष धनराशि भी मुहैया कराई जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम योजना को धरातल में लाने के लिए नीति आयोग की टीम भी जिले में आती रहती है। पिछली बार की रैकिग में सुधार लाने के प्रयासों में जिलाधिकारी संजीव कुमार ने परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के साथ कृषि व जलसंचन पर जोर दिया। जल दर्पण योजना के माध्यम से हर गांव में तीन-तीन तालाबों का चयन कर सुंदरीकरण का अभियान चलाया। यही कारण रहा कि कृषि व जलसंचयन में जिले को सबसे अच्छी रैकिग मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनता के सहयोग से विकास को रफ्तार मिली है।

यह रही रैकिग

योजना – रैकिग

स्वास्थ्य – सत्रहवीं

शिक्षा – बाइसवीं

कृषि व जलसंचयन – तीसरी

आधारभूत संरचना – सातवीं

वित्तीय व कौशल विकास – पचासीवीं

Leave A Reply

Your email address will not be published.