मीरजापुर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का डिजिटल डाटा तैयार किया जाएगा। इसरो की रिमोट सेंसिंग तकनीक की मनरेगा परिसंपत्तियों की टैगिंग की जाएगी और सभी का डाटा आनलाइन उपलब्ध होगा। इससे न सिर्फ मनरेगा में चल रहे कागजी खेल पर रोक लगेगी बल्कि मनरेगा श्रमिकों को भी सहूलियत होगी। जनपद में इस तकनीक के प्रयोग से करीब चार सौ से ज्यादा मनरेगा संपत्तियों को आनलाइन किया जाएगा।