जालौन, हाईवे पर करमेर रोड पुल के समीप शुक्रवार की रात कार का पंचर टायर बदल रहे सिपाही व उसकी पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। वहीं ट्रक की चपेट में आने से दो बच्चे व एक अन्य सिपाही जख्मी हो गए हैं। दोनों सिपाही कानपुर देहात की माती जेल में तैनात थे।
आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज अन्तर्गत ग्राम आमगांव निवासी 40 वर्षीय प्रवीण कुमार और उनकी 38 वर्षीय पत्नि प्रीति कानपुर देहात की माती जेल में सिपाही पद पर तैनात थे। शुक्रवार की रात दंपती अपने बच्चों शिवम व ख़ुशी और साथी सिपाही सलीम के साथ जालौन कोंच में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर गलत रास्ते पर चले गए, जानकारी होने पर पर वह करमेर रोड पुल से कार को मोड़कर सही साइड पर आ रहे थे। इस बीच कार का पहिया पंचर हो गया।
कार से स्टेपनी निकालकर प्रवीण पहिया खोलने लगे और पत्नी प्रीति मोबाइल टॉर्च दिखा रहीं थीं। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए प्रवीण व प्रीति को कुचल दिया। सिपाही दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठे बच्चे व सिपाही सलीम घायल हो गए। रात में रास्ते से गुजरे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक की तलाश शुरू की है। शनिवार को माती जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।