नई दिल्ली, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर से इस बात की तरफदारी की है कि दुनिया की सिर्फ एक टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने में सक्षम है। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। दरअसल, माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि केवल भारतीय टीम मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की सरजमीं पर रौंद सकती है।
माइकल वॉन ने पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड की टीम की हालत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में देखने के बाद लिखा है, “दुनिया में सिर्फ एक टीम है जो ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात दे सकती है। और वो टीम है भारत… किसी और टीम के पास ऐसा औजार नहीं जो ये काम कर पाए।” हालांकि, कीवी टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम मानते हैं कि उनके देश की टीम भी ऐसा कर सकती है और अगले मैच में ऐसा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में फॉक्स क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे माइकल वॉन और ब्रैंडन मैकुलम ने ट्विटर वार छिड़ गया। ब्रैंडन मैकुलम ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा है, ” थोड़ा इतंजार कीजिए वॉनी। ट्रेंट बोल्ट वापस आ रहे हैं जो न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ा फायदा होगा। हालांकि, टाइम बताएगा कि आखिर क्या होगा।” इस ट्ववीट में मैकुलम ने ये भी लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल से कीवी टीम काफी कमजोर लग रही है।
उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है। ब्रैंडन मैकुलम के जवाब में मार्क वॉ ने लिखा है, “अगले दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड टीम को क्वालिटी स्पिनर की कमी खलेगी।” बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में करीब 300 रन से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड टीम को इस मुकाबले में गेंदबाजों की काफी कमी खली है, क्योंकि ऑलराउंडर लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे।