विशाल बौध्द महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

शिवमंगल मौर्य बालिका इंटर कालेज सिध्दार्थ नगर ऊँचाहार में  चक्रवर्ती सम्राट अशोक सेवा समिति ऊँचाहार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० श्री रमेश मौर्य (दादा) जी ने की इस विशाल बौद्ध महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी थे सर्वप्रथम शिवमंगल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर श्री आर पी मौर्य जी ने प्रतीक चिन्ह साल देकर माननीय मंत्री जी को सम्मानित किया!
इस कार्यक्रम को माननीय केपी राहुल जी ने संबोधित करते हुए भगवान गौतम बुद्ध के जीवन के बारे में तमाम बातें बताई।
माननीय मंत्री जी ने पढा़ई के बारे में दिया जोर
इसके बाद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हम सब को स्कूलों में बताया जाता था कि भारत पहले सोने की चिड़िया थी दूध दही की नदियां बहती थी भारत में

शिक्षा को बताया महत्वपूर्ण

आखिर क्या कारण है समाज में अगर गरीबी पिछड़ापन है तो उसका कारण अशिक्षा है सबसे बड़ा मूलमंत्र शिक्षा है
उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहेब आंबेडकर ने जो मूल मंत्र दिया तो उसका भी आशय शिक्षा था इसलिए हमें हमारे महापुरुषों ने पढ़ने के लिए अग्रसित किया ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों को पढ़ाते लिखाते नहीं वह अपने बच्चों के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं माननीय मंत्री जी ने कहा की तमाम महापुरुषों के नाम पर इस क्षेत्र में तमाम विद्यालय हैं उन्होंने कहा आज से 25000 साल पूर्व जो रास्ता भगवान बुद्ध ने बताया वह आज भी दुनिया के देशों में व्यावहारिक है
दुनिया के 42 देश आज भी बुद्ध के बताए रास्ते पर चल रहे हैं
*इससे पूर्व माननीय मंत्री जी का स्वागत माला पहनाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में पराग महाविद्यालय सेमरी रनापुर बाबूगंज ऊँचाहार के प्रबंधक श्री राजनारायण मौर्य जी द्वारा शरबत की व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में श्री अशोक मौर्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऊंचाहार, श्री राजेश मौर्य पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी ऊंचाहार, श्री दिलीप कुमार मौर्य विधानसभा प्रभारी ऊंचाहार , श्री राकेश मौर्य प्रबंधक , श्री जितेंद्र बहादुर सिंह,श्री देवनारायण मौर्य बाबूजी , श्री सुंदरलाल मौर्य, संतोष मौर्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तिलोई , श्री राकेश मौर्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली , अजय मौर्य, डॉक्टर कुलदीप मौर्य, प्रियांशु मौर्य , पुत्तीलाल मौर्य , सीओ डलमऊ, तहसीलदार ऊँचाहार अशोक यादव, विनोद मौर्य लेखपाल ऊँचाहार, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.