अल्पसंख्यक दिवस पर कम्बल पाकर गरीबों के खिल उठे चेहरे

– छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की दी जानकारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में चक कोर्रा सादात स्थित मदरसा फुरकानिया में भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। गरीबो को ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।
चक कोर्रा सादात स्थित मदरसा फुरकानिया में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समाजसेवियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सर्वप्रथम गांव के गरीब, बेसहारा लोगों को भीषण ठण्ड में राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। तत्पश्चात गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनाया जाता है। अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी आते हैं। बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं उन्हें बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका लाभ लेकर शिक्षा, रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ा जा सकता है। शिक्षा एवं रोजगार से ही अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की संभव है। मदरसे के प्रबन्धक नजमुद्दीन अहमद मदनी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष एसएम आरिफ, आसिम मदनी, प्रधानाचार्य कमाल अख्तर के अलावा मदरसे के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह हस्वा कस्बा स्थित एफ0एम0 माडर्न स्कूल में भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सफूरा इब्राहीम ने अल्पसंख्यक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों को अहम जानकारियां दी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अभिभावक व स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.