नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटीज की सूची में पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली ने कमाई करने के मामले में इस बार सलमान खान, अमिताब बच्चन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल यानी 2018 में वो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन इस बार वो पहले नंबर पर आ गए हैं। इस साल विराट कोहली ने कुल 252.72 रुपये की कमाई की और सलमान खान को पीछे छोड़ दिया।
अक्षय कुमार ने इस साल 293.25 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे स्थान पर आ गए वहीं दबंग सलमान खान 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि MS Dhoni महेंद्र सिंह धौनी 135.93 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं। धौनी पिछले साल भी पांचवें स्थान पर ही थे।
फोर्ब्स की लिस्ट में कमाई करने के मामले में सचिन तेंदुलकर नौवें नंबर पर हैं जिन्होंने इस साल 76.96 करोड़ रुपये की कमाई की। रोहित शर्मा ने इस साल 54.29 करोड़ रुपये कमाए और वो 11वें स्थान पर आ गए। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत 29.19 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 30वें स्थान पर हैं। रिषभ पंत पिछले साल टॉप 100 में शामिल नहीं थे। हार्दिक पंड्या (24.87 करोड़ रुपये) के साथ 31वें, जसप्रीत बुमराह 23.25 करोड़ रुपये के साथ 33वें स्थान पर हैं। पांड्या बीते साल इस सूची में 60वें स्थान पर थे।
इसके बाद लोकेश राहुल (23.19 करोड़ रुपये) 34वें स्थान पर हैं। केएल राहुल पिछले साल 59वें स्थान पर थे। शिखर धवन 62वें से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन की इस साल की कमाई 19.11 करोड़ रुपये रही है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले साल 68वें स्थान पर थे लेकिन इस साल वह 18.41 करोड़ रुपये के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में 61वें स्थान पर स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिनकी कमाई 15.27 करोड़ रुपये रही है।
पीवी सिंधु पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस लिस्ट में बड़ा नुकसान हुआ है। 2018 में सिंधु 20वें नंब पर थीं लेकिन इस साल वह 21.05 करोड़ रुपये के साथ 63वें स्थान पर खिसक गई हैं। इसी तरह साइना नेहवाल पिछले साल 58वें स्थान पर थीं लेकिन इस साल वह 81वें स्थान पर खिसक गई हैं। साइना की कमाई तीन करोड़ रुपये रही है। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इस साल 6.1 करोड़ रुपये के साथ 85वें स्थान पर हैं। छेत्री पिछले साल इस लिस्ट में नहीं थे।