न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। आनलाइन शापिंग के खिलाफ बीस दिसम्बर को प्रस्तावित जनजागरण रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की एक बैठक आयोजित हुयी। जिसमें जनजागरण रथ यात्रा की रणनीति बनाकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां बांटी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम आयोजक मनोज घायल ने कहा कि प्रस्तावित रथ यात्रा कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ समस्त व्यापारिक संगठनों के साथ सफल बनाया जायेगा। जिला वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि आनलाइन शापिंग की वजह से छोटे दुकानदारों के साथ-साथ वितरकों को भी तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। युवा जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने कहा कि देश के के समस्त युवाओं को आनलाइन शापिंग का विरोध करते हुए देशहित में योगदान करना चाहिए। वरिष्ठ व्यापारी नेता राधेश्याम हयारण ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा मुद्दा है। जिसका पूरी ताकत के साथ विरोध किया जायेगा। राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर समस्त व्यापारी एक है। नगर अध्यक्ष सजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ने कहा कि आनलाइन शापिंग की वजह से समस्त व्यापार चैपट हो रहा है। जिससे व्यापारी भुखमरी की कगार पर जा रहा है। बैठक का संचालन अमित शरन बाबी ने किया। विनय शरन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नरिन्दर सिंह रिक्की, रितेश शोल्डी, प्रेमचन्द्र शिवहरे, सोनू निषाद, अंकुल निषाद, पारूल सिंह, श्याम गुप्ता, अखिल शिवहरे सहित समस्त व्यापारी मौजूद रहे।