सत्ता में आते ही अपना वादा भूली भाजपा, पेट्रोल व डीजल की दरें कम करे सरकार : पायलट!

जयपुर।कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई सरकार जनता को भूल गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पिछले सात दिनों से प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की जा रही वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से महंगाई बढ़ाने की नीति पर काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रविवार को देशभर में पेट्रोल के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। जयपुर में रविवार को पेट्रोल 78.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.92 रुपए प्रति लीटर रहा। रविवार को पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ। रोजाना पेट्रोल के दाम तय होने के बादपेट्रोल की कीमत में यह एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।– पायलट ने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने का वादा कर जनता से वोट लिए हैं किंतु केन्द्र व राज्य में सरकार बनते ही जनता को भूल गए। पायलट ने कहा, यूपीए सरकार के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत काफी कम हो गई है, फिर भी पेट्रोल व डीजल की दरें रोज बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है।– भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल की दरों को कम करने के स्थान पर पेट्रो पदार्थों पर करों में वृद्धि कर उन्हें महंगा कर आम लोगों की पहुंच से बाहर कर दिया है।– उन्होंने बताया कि गत 15 मई को पेट्रोल के दाम 77.70 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 70.75 रुपए प्रति लीटर थे। अगले दिन पेट्रोल के दाम बढ़कर 77.85 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 70.96 रुपए प्रति लीटर हो गए। इसी प्रकार 17 मई को पेट्रोल के दाम 78.08 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 71.19 रुपए प्रति लीटर और 18 मई को पेट्रोल के दाम 78.38 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 71.50 रुपए प्रति लीटर हो गया। 19 मई को पेट्रोल के दाम 78.68 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 71.74 रुपए प्रति लीटर हो गए और 20 मई को पेट्रोल के दाम 79.02 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 72.08 रुपए प्रति लीटर हो गए। इसके साथ ही 21 मई को पेट्रोल के दाम 79.36 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 72.27 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा डायनामिक प्राइजिंग नीति लागू कर प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोगों को महंगाई से राहत देने की बजाए पेट्रोल के दाम पर 47 प्रतिशत विभिन्न प्रकार के टैक्स व सेस वसूले जा रहे हैं तथा डीजल पर 38 प्रतिशत राशि टैक्स के रूप में सरकार प्राप्त कर रही है।पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवहन महंगा हो जाता है जिससे खाद्य पदार्थों से लेकर हर प्रकार की वस्तुओं के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी व वेट की दरों को कम कर आम जनता को राहत प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.