शांतिपूर्ण माहौल में नकलविहीन सम्पन्न करायें टीईटी परीक्षा-डीएम

– परीक्षा को लेकर बनाये गये 17 केन्द्र
– 13276 परीक्षार्थी देंगे टीईटी की परीक्षा
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने अधिकारियों को चेताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में नकलविहीन सम्पन्न करायी जाये। परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। परीक्षा 22 दिसम्बर को जिले के 17 केन्द्रों में करायी जायेगी।
विकास भवन के सभागार में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुयी। जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में बताया गया कि 17 केन्द्रो के माध्यम से परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक होगी। जिसमें 8990 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपराह्न 02.30 से 05 बजे तक होगी। जिसमे 4286 परीक्षार्थी कुल 13276 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। बैठक को समबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की जा रही है। जिसमे एक जिला प्रशासन एवं एक शिक्षा विभाग का बनाया गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन के समय आईडी प्रूफ लगाई गई है। वही आईडी साथ लाये और प्रवेश पत्र, पेन साथ लाये। इसके अलावा कोई अन्य सामग्री साथ न लाये। मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.