CAB के मद्देनजर प्रयागराज में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, शनिवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी रोक

प्रयागराज, सीएए को लेकर शहर में बवाल और अफवाह फैलने की आशंका के मद्देनजर इंटरनेट सेवा शुक्रवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यह प्रतिबंध गुरुवार की रात से लागू हो गया है, वहीं शनिवार को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी। हालांकि पहले शुक्रवार दोपहर बाद बंद करने की सूचना थी।

गुरुवार आधी रात से ठप हुई इंटरनेट सेवा

गुरुवार की रात करीब एक बजे कुछ टेलीकाम कंपनियों की ओर से इंटरनेट सेवा बंद किए जाने का भी संदेश मोबाइल पर भेजा गया। इसके बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में एडीजो जोन सुजीत पांडेय का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के बारे में उनके पास जानकारी नहीं है। डीएम के पास इसका अधिकार है।

अचानक इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग हुए परेशान

गुरुवार की रात में अचानक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिए जाने से टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्ता परेशान हो उठे। लोग रात से ही एक-दूसरे से मोबाइल पर इसके बारे में जानकारी लेने का प्रयास करते रहे। कस्टमर केयर का भी सहयोग लिया गया। हालांकि शुक्रवार की सुबह जब अखबारों में खबर पढ़ी तो उन्हें राहत मिली, वरना तो वह यही समझ रहे थे कि कहीं उनका मोबाइल तो नहीं खराब हो गया।

जिन्हें नहीं पता है, वह अब भी हैं परेशान

जिन उपभोक्ताओं ने अखबार पढ़ा या मोबाइल पर संदेश पढ़ा उन्हें तो मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने की जानकारी हो गई। वहीं कई ऐसे भी रहे जिनको पता नहीं था। वह अब भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि उनके मोबाइल की सेवा अचानक बंद हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.