– एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में किया गया नगर में पैदल मार्च
– लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बिंदकी-फतेहपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। इसी के चलते उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल ने नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण भी किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी किया।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश प्रदेश में जगह.जगह हो रहे उपद्रव को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आया है। इसी के चलते सुबह से ही उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने नगर और क्षेत्र का भ्रमण भारी पुलिस बल के साथ शुरू कर दिया था। उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गो तहसील रोड, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, बजरिया आदि मोहल्लों में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह, एसआई शहंशाह हुसैन, कस्बा इंचार्ज संतोष कुमार सिंह यादव के साथ पैदल भ्रमण भी किया। एसडीएम और पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे.चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता मिला तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि आपसी भाईचारा सद्भाव बनाए रखें किसी अफवाह में मत पड़े।
Next Post