फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री जाति के आधार पर दिये जा रहे आरक्षण के विरोध मे जातिगत विरोधी मंच ने आरक्षण की शव यात्रा निकाल कर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए आरक्षण समाप्त किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को नहर कालोनी स्थित प्रांगण से जातिगत आरक्षण विरोधी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद शुक्ला की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की शव यात्रा निकाल कर पटेल नगर चैराहा पर शव यात्रा समाप्त की। जहां पर मंच के कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए आरक्षण का पुतला फूंक कर अपना विरोध जाहिर किया। पुतला दहन के उपरान्त कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुुंच आरक्षण के विरोध मे अपनी आवाज बुलंद करते हुए जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुए जातिगत आरक्षण समाप्त किये जाने व आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू किये जाने की मांग किया। अपर जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने बताया कि जातिगत ऐसी व्यवस्था है जिसके कारण अयोग्य व्यक्ति उच्च पदों पर विराजमान हो जाते है जिससे देश का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। आरक्षण के कारण प्रतिभाओं को उचित स्थान न मिलकर उन्हें उपेक्षित होना पड़ रहा है। जातिगत आरक्षण प्राप्त व्यक्ति को देश एवं समाज के लिए घातक बताते हुए जातिगत आरक्षण को तत्काल समाप्त कर उसे आर्थिक आधार पर लागू किये जाने की मांग किया। इस मौके पर विनय तिवारी, शिवाकान्त तिवारी, उदित अवस्थी, धनन्जय मिश्रा, मलय पाण्डेय, विपिन तिवारी, राहुल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, आदित्य सिंह, हरिओम शुक्ला, जुगुल दीक्षित, सुरेश शुक्ला, संजय दत्त, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अरविन्द दीक्षित, रोशन शुक्ला, रूपम मिश्रा आदि मौजूद रहे।