सफाई व्यवस्था का भी किया निरीक्षण
बिंदकी/फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर व अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप ने नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिये कि बेहतर ढंग से सफाई करें। वही इंटरलॉकिंग व नाली बनाने वाले ठेकेदार से कहा कि यदि कोई कमी पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर एवं अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप शनिवार की सुबह नगर के मोहल्ला कजियाना पहुंचे। जहां नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद ठेकेदार से कहा कि हर हाल में गुणवत्ता सही होनी चाहिए। यदि इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण में कोई कमी पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दोनों लोगों ने मोहल्ले की सफाई व्यवस्था भी देखी और मौजूद सफाई कर्मचारियों से और भी बेहतर सफाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, अवर अभियंता प्रवीण कुमार, सफाई नायक धर्मेंद्र सिंह यादव, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।