बॉक्स ऑफ़िस पर चुलबुल पांडे का ‘दबंग’ परफॉर्मेंस, दो दिन में की बंपर कमाई

नई दिल्ली,  सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘दबंग 3’ पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों का असर देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘दबंग’ प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन ही फ़िल्म ने अपने जलवे दिखा दिए थे। फ़िल्म ने पहले दिन करीब 24 करोड़ की कमाई की थी। अब सलमान की फ़िल्म ने दूसरे दिन भी अपना कमाल दिखाया है।

बॉक्स ऑफ़िस इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म ने दूसरे दिन करीब 22 से 24 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है। फ़िल्म ने अब तक करीब 46.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म को शनिवार का कुछ ख़ास फायदा नहीं मिला। देखने को मिला है अक्सर शनिवार और रविवार को फ़िल्मों की कमाई में बढ़ोतरी होती है। हालांकि, ‘दबंग 3’ ऐसा करने में सफ़ल नहीं रही।

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ख़ान, सोनाक्षी सिन्हा और सई माजंरेकर स्टारर फ़िल्म ‘दबंग 3’ को हिंदी बेल्ट में शानदार रिसपॉन्स मिल रहा है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बावजूद भी फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, उम्मीद है कि रविवार को फ़िल्म के कलेक्शन जबरदस्त उछाल होगी। ऐसे फ़िल्म 75 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है।

सलमान ख़ान की फिल्म ने पहले दिन शुरुआत अच्छी की, लेकिन यह ओपनिंग उनके पिछले फ़िल्मों जैसी नहीं रही। सलमान की फ़िल्में एक दिन में 40 करोड़ तक का कलेक्शन कर लेती हैं। लेकिन पिछली फ़िल्मों से तुलना किया जाए, तो ‘दबंग 3’ ने छह साल में दूसरी सबसे ख़राब शुरुआत की। इससे पहले साल 2017 में आई ‘ट्यूबलाइट’ ने भी 21.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। बाकी इसके अलावा सभी फ़िल्मों ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।’दबंग 3′ के लिए इस हफ़्ते कोई बड़ी टक्कर नहीं थी। हालांकि, इस शुक्रवार फ़िल्म काफी जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है। सलमान ख़ान के सामने सुपर स्टार अक्षय कुमार होंगे। अक्षय कुमार, करीन कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गुड न्यूज़’ 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी। ऐसे में देखना होगा कि अगले शुक्रवार सलामान ख़ान की फ़िल्म को कितने दर्शक मिलते हैं?

Leave A Reply

Your email address will not be published.