– निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचों समेत उपकरण बरामद
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा-निर्देशन में अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खागा कोतवाली पुलिस ने खैरेई गांव में छापेमारी करके तमंचा फैक्ट्री का जहां भंडाफोड़ कर दिया वहीं मौके से संचालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचों समेत उपकरण भी बरामद किये हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह चैहान, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात लगभग नौ बजे खैरेई गांव में छापेमारी करके अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर असलहा की सप्लाई करने वाले शातिर अपराधी ताजुद्दीन उर्फ ताज पुत्र लल्लन मियां को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, दो तमंचा अर्द्धनिर्मित 315 बोर, छह अदद बाडी अर्द्धनिर्मित, चार बैरल 315 बोर अर्द्धनिर्मित, नौ पत्ती लोहा बेंट बनाने वाली, तीन घोड़ा पत्ती लोहा, एक चैड़ी पत्ती लोहा, एक हथौड़ी व एक सुम्मी, तीन पत्ती ब्लेड ग्लैण्डर, एक पत्ती चिमटा नुमा लोहा, एक पंखा व एक निहाई लोहे की बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षकों के अलावा कांस्टेबिल अजय कुमार सिंह व कांस्टेबिल रंजीत पटेल भी शामिल रहे।