नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया टीम की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया एहसान मनी को लताड़ लगाई है। बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष माहिम वर्मा ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंडिया ए की सुरक्षा के बारे में न सोचे अपनी तरफ देखे कि वे आज कहां खड़े हैं।
दरअसल, सोमवार को पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने एक बयान दिया था कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में खिलाड़ियों को ज्यादा जोखिम है। इस तरह पाकिस्तान ने क्रिकेट के बहाने भारत की सुरक्षा पर सवाल उठाया था। इसके बाद पीसीबी मुखिया के इस बयान पर बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष माहिम वर्मा ने कहा, “उनको पहले खुद को देखना चाहिए और अपने देश के बारे में सोचना चाहिए। हम देश और सुरक्षा को अच्छे से संभालने में सक्षम हैं।”