बाइक सवारों ने वृद्ध से छीने एक हजार रुपए

– भीड़ ने एक को दबोचा पुलिस को किया सुपुर्द
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। बाइक सवार दो युवक एक वृद्ध के पास पहुंचे और बहाना बनाया कि उसके मामा बुला रहे हैं। वृद्ध बातों में आ गया और उनकी बाइक में बैठ गया। काफी दूर जाने के बाद उनमें से एक युवक ने 1000 उसकी जेब से निकाल लिए और बाइक लेकर भाग निकले लेकिन आगे ही चलकर जाम में दोनों युवक फस गए। वृद्ध अन्य लोगों की मदद से मौके पर पहुंचा और उनको दबोच लिया। जिनमें से एक युवक फरार हो गया। जबकि एक मौके पर पकड़ गया। जिसे पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आलियाबाद गांव निवासी वृद्ध भोला प्रसाद सविता मंगलवार को बिंदकी बाजार करने आए थे। वह करीब 2 बजे नगर के ललौली चैराहे के समीप दयानंद इंटर कॉलेज के पास एक दुकान में खड़े थे। तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और बहाना बनाया कि उनके मामा पास में ही खड़े हैं उन्हें तुरंत बुला रहे हैं। वृद्ध उनकी बातों में आ गया और बाइक में उनके साथ बैठ गया। उनमें से पीछे बैठा एक युवक ने वृद्ध की जेब से 1000 रूपये निकाल लिए और वृद्ध को यह कहकर उतार दिया कि उसके मामा कहीं निकल गए हैं। वृद्ध ने जेब में हाथ डाला तो 1000 नहीं थे। उसने तुरंत अन्य लोगों को यह बात बताई। तब लोग अन्य बाइक के माध्यम से नगर के ही खजुआ चैराहा पहुंचे जहां पर दोनों युवक बाइक के साथ जाम में फंसे हुए थे। भीड़ ने उन्हें दबोच लिया। जिनमें से एक युवक मौके से फरार हो गया जबकि बाइक समेत दूसरा युवक पकड़ में आ गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पिछले कई दिनों से बाइक सवार युवकों द्वारा नगर में घटनाएं की जा रही हैं। एक सप्ताह के अंदर बाइक सवार युवकों द्वारा दो लोगों के मोबाइल भी छीने जा चुके हैं। पुलिस लगातार पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.