फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देशानुसार चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत गाजीपुर व ललौली की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बावन के समीप स्थित ट्यूबबेल के पास काफी समय से संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए बंदूक , रायफल सहित बने व अधबने तमंचे बरामद किया है। पुलिस लाइन मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि गाजीपुर व ललौली की संयुक्त टीम ने देर शाम मुखबिर की सटीक सूचना पर बावन गांव के समीप गुड्डू सिंह के ट्यूबबेल के पीछे छापा मारकर असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से एक रायफल 315 बोर, एक बंदूक देशी 12 बोर, 32 बोर का तमंचा एक, 8 तमंचा 315 बोर, एक अधबना 315 बोर तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए इन्द्रल उर्फ इन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामराज निवासी बावनतारा व रमजान खान पुत्र बाबूखांन निवासी देवलान थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि जबकि इनके दो साथी विलाश व संत कुमार निवासी बावनतारा भाग जाने मे सफल रहे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होनें बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी ओर से पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार की घोषणा की है। फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने मे गाजीपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष ललौली राजेश कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक राजीव कमल पाण्डेय, कां0 मुरली सिंह, विनोद कुमार दिवाकर, धर्मराज यादव, रजनीश कुमार पाण्डेय, प्रेमपाल, संदीप तिवारी, मनोज व कां0 शहनवाज हुसैन सामिल थे।