पोर्ट हार्डी, ब्रिटिश कोलंबिया में मंगलवार को तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से दी गई। सर्वे के अनुसार, यहां सिलसिलेवार भूकंप के शक्तिशाली झटके आए जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र ग्रनाडा से 33 किलोमीटर दूर 10 किमी की गहराई में था। रात को 8:36 बजे पोर्ट हार्डी के पश्चिम में 182 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस हुए। यहां की कुल जनसंख्या 4,100 है।
अलास्का में राष्ट्रीय सुनामी केंद्र ने बताया कि सुनामी की आशंका नहीं है। सोमवार को सिलसिलेवार पांच भूकंप के झटके आए जिनकी तीव्रता 4.8 से 6.0 तक मापी गई।
सिएटल टाइम्स के अनुसार, सरकार की भूकंप वाली कनाडाई वेबसाइट ने बताया है कि शुरुआत में वैनकूवर आइलैंड और पोर्ट एलिस व पोर्ट हार्डी में विक्टोरिया आइलैंड पर झटके महसूस किए गए। वैंकूवर आइलैंड पर सुबह 8.44 बजे 5.1 की तीव्रता वाला झटका, सुबह 11.13 बजे 5.6 की तीव्रता, दोपहर 12:56 बजे 4.8 का झटका महसूस किया गया।
भूकंप के इन झटकों के कारण वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।