नई दिल्ली, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और फ्रेंचाइजी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन को लेकर ज्यादा उत्साह है। हाल ही में आइपीएल के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में ऑक्शन हुआ था, जिसमें बड़ी-बड़ी रकम में टीम ने कई खिलाड़ी खरीदे। इसी दौरान टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इस राज से भी पर्दा उठा दिया कि उन्होंने क्यों केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को भी 8.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का कप्तान चुना गया, क्योंकि पिछले दो सीजन में टीम का नेतृत्व करते आए स्पिनर आर अश्विन को टीम ने रिटेन नहीं किया, बल्कि उनको दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक्सचेंज किया।
‘हम राहुल को जिम्मेदारी देना चाहते थे’
केएल राहुल को कप्तान बनाए जाने को लेकर अनिल कुंबले ने स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए कहा, “हम केएल राहुल को जिम्मेदारी देना चाहते थे। यह उसके लिए दिमागी तौर पर कप्तानी करने के लिए सही समय है और यह बात भी महत्वपूर्ण है कि फ्रेंचाइजी एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में सोच रही थी जो भारतीय भी हो और दमदार भी। ऐसे में केएल राहुल से बेहतर कोई नहीं था।” लंबे समय से टीम के साथ जुड़े केएल राहुल आइपीएल में KXIP के सफल ओपनर हैं।
अनिल कुंबले ने आगे कहा, “वह बहुत प्रतिभावन खिलाड़ी है और हम सब जानते हैं कि केएल राहुल बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अपनी टीम को आगे ले जा सकता है। विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की सभी पर नज़र रहेगी, जैसा कि धौनी करते हैं। पिछले दो साल में वे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सबसे सफल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। जाहिर तौर पर ये बातें मायने रखती हैं। सपोर्ट स्टाफ और सभी लोग मिलकर केएल राहुल को बेहतर कप्तान बनाने की कोशिश करेंगे।”