हिन्दू महासभा ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ति कार्यालय का किया घेराव

फतेहपुर। न्यूज वाणी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले समस्याओं को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड शीघ्र न बने तो 15 दिन अंदर वृहद आन्दोलन किया जायेगा।
सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रान्तीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति कार्यालय मे धाबा बोलकर कार्यालय का घेराव कर कई घंटों तक भ्रष्टाचार के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर मनमानी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाली समस्याओं का 15 दिन के अंदर समाधान नही किया गया तो महासभा के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें। प्रदर्शन के बाद चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपते हुए पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड शीघ्र बनाये जाने, भ्रष्टाचार के चलते बिना जांच किये अपात्र लोगों के कार्यालय मे बैठकर राशन कार्ड बनाये जाने और लाभार्थियों का कार्ड निरस्त किये जाने पर तत्काल रोक लगाये जाने, कार्यालय मे पूंछतांछ केन्द्र स्थापित किये जाने व गैस एजेन्सियों द्वारा की जा रही घटतौली तथा उपभोक्ताओं से डिलीवरी के नाम पर 30 से 50 रूपये तक की अवैध वसूली किये जाने पर रोक लगाये जाने जैसी मांग शामिल रही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी रामआसरे आर्य, हनुमान पुजारी, माया देवी, करन सिंह पटेल, अतुल दीक्षित, नरेश तिवारी, नीलम देवी, सुखराज सिंह, विपिन कुमार, सूरज शुक्ला, मुन्नू मिश्रा, मुन्ना पुजारी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, गया प्रसाद, सुनीता, बबलू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.