पीस कमेटी की बैठक में न्यूज वाणी ने प्रशासन को किया सम्मानित

न्यूज वाणी/विशेष संवाददाता
शाहजहाँपुर। एनआरसी व सीएए के विरोध में चारो ओर चल रहे धरना प्रदर्शन से नगर की शान्ति भंग रोकने में अहम योगदान को मद्देनजर प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर शहर के सभ्रात व जिम्मेदार लोगो की सराहना की। उपस्थित लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी देकर शहरवासियों को भी जागरुक करने की अपील की।
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जहाँ देश भर का माहौल गर्म नजर आया तो वही शाहजहाँपुर वासियों से मिल प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था को कायम रखने करने में अहम योगदान दिया। जिसके चलते पीस कमेटी की बैठक में न्यूज वाणी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक ने प्रशासन को सम्मानित किया। जिले की तिलहर कोतवाली में उपजिलाधिकारी मोइनउल इस्लाम व पुलिस उपाधीक्षक मंगल रावत की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरानए सीएए पर जारी सरकार के बिन्दुवार नियमों को एसडीएम श्री इस्लाम ने विस्तार से बता कर जागरुकता की पहल की। शहरकाजी मो० सलीम अकरम, शहर इमाम हाजी मो० स्वालेहशद्दन मियाँ ने मौजूद जन समूह को कानून समझने व शान्ति बनाये रखने की अपील के साथ ही प्रशासन की प्रशंसा की। इससे पूर्व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष इमरान खाँ ने मौजूद लोगो को अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष रखने के लिए जहाँ शान्ति का पैगाम दिया तो वही उन्होने यह भी कहा कि सरकार द्वारा बनाये जा रहे सीएए को समझने की जरूरत है। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही। प्रशासन द्वारा नगर वासियों का साथ देने के लिये धन्यबाद किया। कार्यक्रम के दौरान न्यूज वाणी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक की ओर से पूर्व पालिका अध्यक्ष इमरान खाँ ने पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह रावत व उपजिलाधिकारी मोइन उल इस्लाम तथा कोतवाल सुनील अहलावत को नगर में शान्ति व्यवस्था बरकरार रखने में योगदान के लिए न्यूज वाणी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र एंव गले में अंग वस्त्र डाल कर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.