दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाआंे का दिया जाये लाभ-जनसेवक

– समस्याओं का निस्तारण हर हाल मे कराया जायेगा-डीएम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। दिव्यांगों की समस्याओ व उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाये जाने के उद्देश्य से दिव्यांगों की एक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने भी शिरकत की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री जनसेवक ने कहा कि जो दिव्यांगजन पात्र हैं उनको प्राथमिकता से लाभ दिया जाय। आपत्रो का चयन न किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाए। ताकि पात्रों को लाभ मिल सके और अपात्र को सूची से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील मुख्यालय, ब्लाक कार्यालयों में दिव्यांगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी का बोर्ड में लगवाया जाए। शासनादेश के तहत तीन माह में दिव्यांगों की बैठक करने का प्राविधान है। जिसे तीन माह के पहले कराने का सुझाव जिलाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यों में दिव्यांगों को शामिल किया जाये। चैहट्टा ग्राम का पानी पीने योग्य नहीं है। पीने योग्य पानी की सप्लाई दूसरे ग्राम से कराये जाने का सुझाव भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनो द्वारा बताई गई समस्यओं में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पत्र के जरिये अवगत कराया जाय कि दिव्यांगजनो को लाइन के माध्यम से राशन न वितरण किया जाय तथा प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के फॉर्म मिलने वाले स्थान की खिड़की ऊंची होने के करण दिक्कत होती है। इसका निस्तारण किया जाय। दिव्यांजन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 13031 दिव्यांगजन है। जिनको दिव्यांग पेंशन दी जा रही है। 1500 नए चिन्हित दिव्यांगजनो को फॉर्म ऑनलाइन फीड करा दिए गए है। 500 में कार्यवाही की जा रही है। कुल 15000 दिव्यांजन जनपद में हैं। इस मौके पर दिव्यांगजनो को जनसेवक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से कम्बल वितरण किये। इस अवसर पर डीएसओ, जिला दिव्यांजन अधिकारी, एसीएसओ, डीआईओ, एनआईसी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.