– सहकर्मी की मृत्यु से आहत, परिजनों के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में
कुलदीप सिंह/न्यूज वाणी ब्यूरो
गौरीगंज/अमेठी। बस्ती जनपद के अधिशासी अभियन्ता के उत्पीड़न से अजिज होकर डिप्रेशन में जान गवाने वाले अवर अभियन्ता की मौत से आहत लोक निर्माण विभाग अमेठी के डिप्लोमा इंजीनियर संघ उनके हक की लड़ाई में उनके परिजनो का साथ देने के लिये मैदान में उतर पड़ा है। विदित हो कि जिला बस्ती के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अधिशासी अभियन्ता इं अनिल कुमार द्वारा जिले में नियम विरुद्ध किये जा रहे कार्यो से जिले के सभी अवर कभियन्ता प्रताड़ित है। जिसमे अवर अभियन्ता हरीश कुमार शिकार बने। जिसमे उन्हें मानसिक उत्पीड़न के साथ मध्य सत्र में स्थान्तरणए 15 दिन का समय न देते हुए एक ही दिन में कार्यमुक्त कर कई प्रताड़ना दी गयी। जिससे आजिज होकर डिप्रेशन में उनका 17 दिसम्बर को निधन हो गया। इससे जिले में तैनात सभी कार्यरत अभियन्ता दुःखी व भयभीत है। मृतक के परिजनों व संघ द्वारा की गयी पत्रावलियों के मांग के बावजूद कार्यवाही समय सीमा 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक न होने से आहत केन्द्रीय संघ के निर्णय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन 27 दिसम्बर को अपनी तीन सूत्रीय मांगों का जिलाधिकारी अमेठी को सौंपा। इस मौके पर अवर अभियंता जिलेदार, प्रदीप कुमार भारद्वाज, एसएन यादव, डीके गंगवार, यशवंत सिंह यादव, राम कुमार, हरिनाथ यादव, दिनेश कुमार दीक्षित, श्रीश कुमार मिश्रा, राम आशीष, अमित पाठक, राम बहादुर, एसके गुप्ता आदि मौजूद रहे।