अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला चिकित्सालय का हाल जानने के लिए 23 दिसम्बर को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में बड़ी संख्या में चिकित्सक व कर्मचारी नदारत मिले थे। इस मामले पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।
मुख्य चिकित्साधीक्षिका को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉ0 अनामिका, डॉ0 अनूप कुमार, डॉ0 एमएच पांडेय बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 के0 वी0 चैधरी एथनेटिक्स, डॉ0 पुष्पा गुरमानी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ0 हिमाली गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ0 मधु चैधरी होम्योपैथिक, डॉ0 तस्नीम आयुर्वेदिक, एएनएम प्रतिभा सिंह, तबस्सुम ए0एफ0एच0एस0 काउंसलर, सत्यम कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रवीन सिंह लैब टेक्नीशियन, प्रतिभा सिंह लैब टेक्नीशियन 23 दिसम्बर के निरीक्षण मंे अनुपस्थित पाये गये थे। ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला द्वारा जिला चिकित्सालय में समय शीलता का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में दूरदराज से आए मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा समय से नहीं मिल पाती है। जबकि शासन की प्राथमिकताओं में है कि प्रदेश के प्रत्येक मरीज को चिकित्सा सुविधा समय से उपलब्ध कराई जाए। इस अव्यवस्था से यह परिलक्षित होता है कि जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक/कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति अत्यंत लापरवाह एवं उदासीन हैं। यह स्थिति शिथिल कार्यप्रणाली का घोतक है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया है कि उपरोक्त चिकित्सकों/कर्मचारियों का अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। साथ ही उक्त तिथि का बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं सभी चिकित्सक स्टाफ नर्सों का 24 घंटे एवं साप्ताहिक भी उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.