धूप बत्ती से रूई भण्डार में लगी आग, लाखों का नुकसान

– फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने मशक्कत करके बुझाई आग
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के अति व्यस्ततम इलाके हरिहरगंज ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक रूई भण्डार में दोपहर लगभग दो बजे जल रही धूप बत्ती से रजाई में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखे रजाई, गद्दों के साथ-साथ रूई धूं-धूंकर जलने लगी। यह नजारा देख आस-पास के लोग दहशत में आ गये और भीड़ एकत्र हो गयी। तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर ब्रिगेड के जवानों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी। इस अग्निकाण्ड में लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवर ब्रिज के नीचे गोविन्द गुप्ता रज्जन रूई भण्डार के नाम से दुकान संचालित करते हैं। उनकी दुकान में रूई के साथ-साथ रजाई-गद्दा रखे हुए थे। शनिवार की दोपहर उन्होने पूजा के लिए धूप बत्ती जलायी तभी अचानक धूप बत्ती से गिरे गुल ने रजाई में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक दुकानदार व आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान में रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। आग की लपटे देख आस-पास के लोग सहम गये और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। तत्काल फायर ब्रिगेड को अग्निकाण्ड की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंुची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किये गये। काफी देर कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया गया। अग्निकाण्ड की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस अग्निकाण्ड की बाबत दुकानदार गोविन्द गुप्ता ने रो-रोकर बताया कि सर्दी के सीजन के चलते दुकान में रूई के साथ-साथ रजाई व गद्दों की बड़ी खेप रखी थी। जो अग्निकाण्ड में पूरी तरह से खाक हो गयी है। जो कुछ माल बचा भी था वह पानी में बेकार हो गया है। आस-पास के लोग दुकानदार को ढाढंस बंधाते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.