अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गयी

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालयों सहित सभी कार्यालयों और स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर यूनीवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गयी। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लाॅक के कांफ्रेंस हाल में रजिस्ट्रार प्रो. जावेद अख्तर ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने शपथ ली कि ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गेां के बीच शांति सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।’’इस अवसर पर वित्त अधिकारी प्रो. एसएम जावेद अख्तर, संयुक्त कुलसचिव सुरूर अथर, संयुक्त वित्त अधिकारी मसूद उर रहमान समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक ब्लाॅक के कर्मचारी मौजूद थे। अमुवि के एबीके हाई स्कूल गल्र्स ने प्रिन्सिपल डाॅ. सबा हसन ने शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मियों को आतंकवाद विरोध दिवस शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमती परवीन सिद्दीकी, एनआर फरीदी, श्रीमती शाहीन खाॅन, मोहम्मद इलियास, आबिद अहमद, सुश्री हिना और श्री अशरफ आदि भी मजूद थे।सतत् प्रौढ़ शिक्षा एवं विस्तार केन्द्र, ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ का शपथ दिलायी गयी।इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने छात्र व छात्राओं को सम्बोधित करते हुये आतंकवाद से हो रहे मानवता का विनाश पर प्रकाश डाला।डाॅ. शमीम अख्तर असिस्टेंट प्रोफेसर ने इस अवसर पर हिन्दी में शपथ को पढ़ा तथा डाॅ. आयशा मुनिरा केन्द्र की उप सहाकय निदेशक ने अंग्रेजी में पढ़ा। केन्द्र के सभी बच्चों ने उसको दोहराया। इस अवसर पर मुशर्रफ जहाॅ, मुजाहिदा जावेद आली तथा आफिस स्टाॅफ उपस्थित रहें।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय अलीगढ़ द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.