विभागीय योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाये संचालन-साध्वी

– बैठक की बुकलेट एक सप्ताह पूर्व जनप्रतिनिधियों को दिये जाने का निर्देश
– समूहों को बढ़ाने व जिला अस्पताल में ओपीडी चिकित्सकों की सूची लगवाने की हिदायत
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला विकास एवं समन्वय तथा निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक विकास भवन सभागार में जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिये गये है उनका शत प्रतिशत पालन किया जाये। उन्होने कहा कि जिन विभागों के कार्य पूर्ण हो गये है उनका लोकार्पण सांसद एवं विधायकों द्वारा कराया जाये। अगली बैठक की बुकलेट तैयार करके जनप्रतिनिधियों को बैठक के एक सप्ताह के पहले दी जाये। ताकि बुकलेट का अध्ययन हो सके और अधिकारीगण बैठक की सम्पूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हो। कहा कि जनप्रतिनिधियों की जो समस्याएं उठायी जा रही है उन्हे कार्यवृत्ति में सम्मिलित किया जाये और अधिकारियों द्वारा उनका निस्तारण भी कराया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में चिकित्सको के ओपीडी एवं पोस्टमार्टम का चार्ट, समय सहित लगवाया जाये। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजो का ईलाज चिन्हित अस्पतालो में किया जा रहा है उसकी सूची दी जाये। श्रम विभाग मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरो का पंजीकरण कराये और योजनाओं से लाभान्वित कराये। स्वंय सहायता समूह योजना पर जोर देकर कहा कि इस योजना में 8234 समूह गठित है। समूहो का गठन कर संख्या बढायी जाये। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण सृजन योजना के तहत बाजार के मंाग के अनुसार ऐसे लोगो को प्रशिक्षित किया जाये। ताकि रोजगार उपलब्ध हो सकें। अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि सड़को को मानक के अनुरूप बनवाया जाये। ताकि समय के पूर्व खराब न हो सके। वृद्वा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशनों के आवेदन फीडिंग के लिये अवशेष है। उन्हे पोर्टल खोलवाकर फीड कराया जाये। प्रधानमंत्री शहर एवं ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शौचालयों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। आवास से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को शामिल करके योजना का लाभ दिया जाये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एनजीओ को बाहर रखा जाये। ब्लाक स्तरों पर ख्ंाड विकास अधिकारी के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के फार्म भरवाये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बहुआ में संचालित वृद्वाश्रम में रह रहे लोगो की जांच करायी जाये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पांच योजनाएं चल रही है जिसमें 03 पूर्ण पायी गयी है, 02 अपूर्ण है। जिसे समयानुसार पूरा किया जाय। नीर निर्मल परियोजना में जो पानी की टंकिया बनायी गयी है। उनकी सूची दी जाये और लोकार्पण कराया जाय। सर्वशिक्षा अभियान के तहत छात्र/छात्राओं को शत प्रतिशत स्वेटर वितरित किया जाय इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाय। राष्ट्रीय राजमार्ग योजना के तहत जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया है उनका नियमानुसार मुआवजा दिया जाय। बैठक से पहले अधिकारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री, विधायक एवं समिति के सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने वर्ष 2019 की समाप्ति एवं नये वर्ष 2020 की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कारागार एवं लोक प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधान परिषद सदस्य दिलीप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल एवं अन्य सदस्य, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी थमीम अन्सरियां ए., अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, क्षेत्राधिकारी के0डी0 मिश्रा, परियोजना निदेशक ए0के0 निगम, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, डीपीआरओ अजय आनन्द सरोज, डीडीएजी अनिल कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उद्यान अधिकारी एके यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार, अपर मुख्य अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, पीडीब्लूडी, आरईएस, जल निगम एवं अन्य अधिकारीगण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.