ठण्ड के मद्देनजर ओम जनसेवा संस्थान ने गरीबां को बांटे कम्बल

न्यूज वाणी ब्यूरो
कानपुर। महानगर में ठंड का जोर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। जहां पर लोगों को बाहर निकलने में भी ठंड हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर बेसहारा गरीब लोग जिनके पास अपनी छत भी नहीं है उनके लिए ओम जन सेवा संस्थान व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया ने गर्म कपड़ों को बांटने की पहल की।
ओम जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) व एंटी करप्शन ऑफ इंडिया दिलीप मिश्रा के तत्वावधान में स्वगीय उर्मिला मिश्रा (माता जी) की स्मृति में आज रैन बसेरा, केनाल रोड़, माल रोड़ पर गरीबों, असहाय व जरूरतमंदो को ऊनी वस्त्र वितरित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 145 गरीबों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष व्यापार सभा दीपू जायसवाल ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन व समाजसेवी बंधु इसी तरह गरीबों के बच्चों को कपड़े दान करें तो ठंड से होने वाली मौतों को हम पूर्ण रूप से समाप्त कर सकते हैं। इस पहल के लिए हमारी सभी संस्थाओं से निवेदन है कि इस प्रकार के कार्यक्रम में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) व अन्य संस्थाओं को तहे दिल से बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि सभी लोग मिलजुलकरऐसे कार्य करते रहें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि आज बच्चों को नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, रोगमुक्त वातावरण दिलाना ही हम सबकी जिम्मेदारी है और कार्यक्रम में उपस्थित ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) ने कहा कि हमारा उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है। अपने लिये तो सभी जीवन जीते हैं। जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है। उसका अलग आनंद होता है। हर सक्षम व्यक्ति को अपाहिज, असहाय और गरीबों की मदद करने के हमारी संस्था हमेशा अग्रसर रहती है। इसलिए हम सभी लोगों को आगे बढ़ कर आना चाहिए और जनहित के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। गरीब, बुजुर्ग, महिलाओं, पुरूषों व बच्चों ऊनी वस्त्र पाकर उनके चेहरे खिल उठे। भीषण ठंड में तन पर ऊनी वस्त्र पाकर दुआयें देते नजर आ रहे थे। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा), दिलीप मिश्रा, ममता मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, पारुल अग्रहरी, महेंद्र अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह यादव,, रीना द्विवेदी, लक्ष्मी गुप्ता, आशीष गुप्ता, विजय कुमार, सिद्धांत द्विवेदी, संकल्प द्विवेदी, श्रेया मिश्रा, अमिता अवस्थी, सिद्धांत अवस्थी, शिवांश मिश्रा, शीलू दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.