NPCIL ने निकाली 100 पदों से ज्यादा नौकरियां , जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में 185 पदों के लिए नौकरियां निकाली गई है। यह नौकरियां विभिन्न वर्गों में निकाली गई है। सबसे पहले कैटेगरी-2 के तहत स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (एसटी / टीएम) ऑपरेटर और कैटेगरी -3 के तहत मेंटेनर और ड्राइवरों के लिए यह नौकरियां निकाली गई है। NPCILमें जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि वह इसके लिए एनपीसीआइएल( NPCIL) की ऑफिशियल बेवसाइट पर आवेदन के लिए विजिट करें।

31 दिसंबर 2019 आखिरी तारीख

इन पदों पर ऑनलाइन भर्ती आवेदन 31 दिसंबर 2019 तक स्वीकार किया जाएगा। वहीं इस फार्म को ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2020 है।

NPCIL में नौकरी विवरण

NPCIL में 185 पदों के लिए नौकरियां कई वर्गों के तहत की जा रही है।

  • श्रेणी- II Stipendiary Trainees (एसटी / टीएम) ऑपरेटर में 70 वैकेंसी निकाली गई है।
  • श्रेणी- IIStipendiary Trainees (एसटी / टीएम) के मेंटेनर पदों पर 105 रिक्तयां भरी जाएंगी
  • चालक-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन( Operator cum Fireman) पद के लिए 10 रिक्तियां निकाली गी है।
  • श्रेणी- II Stipendiary Trainees (एसटी / टीएम) ऑपरेटर के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल की बीच में होनी चाहिए।
  • श्रेणी- IIStipendiary Trainees (एसटी / टीएम) के मेंटेनर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल की होनी चाहिए।
  • वहीं चालक-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन( Operator cum Fireman) पद पर फार्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल होनी चाहिए।

आयु सीमा

Leave A Reply

Your email address will not be published.