उन्नाव न्यूज़ वाणी मुनीर खान बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। घटना से नाराज परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के बाहर उन्नाव-हरदोई मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पूरा मामला है उन्नाव जनपद के फतेहपुर 84 थाना अंतर्गत गांव सकरौली का जहां का रहने वाला युवक नवाब पुत्र रामप्रसाद जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास की रही होगी। युवक नवाब अपने पिपरमेंट के खेत में सिंचाई करने गया था खेत में आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए कटीले तारों की बाउंड्री कर रखी गई थी। *खेत के पास से ही बिजली के खंभों से होते हुए तार गांव तक पहुंचे थे तार काफी पुरानी और बहुत जर्जर हो चुके थे, जिसकी सूचना बिजली विभाग के जिम्मेदारों को ग्रामीणों ने कई बार दी थी, लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आज जब युवक नवाब अपने खेत में सिंचाई के लिए पहुंचा तो जर्जर लाइन के तार टूट कर खेत की बाउंड्री के तारों पर गिर गए थे जिससे खेत की *बाउंड्री पर लगे तारों में विद्युत प्रवाह आ गया था।* इस बात से अनजान युवक नवाब ने अपने खेत में लगे तार की बाउंड्री को पार कर खेत में जाने का जैसे ही प्रयास किया, करंट ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
*एक तरफ युवक बिजली के तारों से लिपटा जल रहा था, चीख रहा था चिल्ला रहा था, और उधर ग्रामीण फीडर बंद कराने के लिए जे०ई० साहब को फोन मिला रहे थे, लेकिन गूंगे-बहरे बिजली विभाग को कुछ सुनाई नहीं दिया।न ही जे०ई० साहब और ना ही लाइनमैन किसी का भी फोन नहीं उठा*। किसी तरह ग्रामीणों ने युवक को तारों से अलग किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के सामने उन्नाव हरदोई रोड पर रखकर जाम लगा दिया। *SDM बांगरमऊ ने इस आश्वासन पर कि मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा व बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी इस आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला। इसी बीच बांगरमऊ थाने के एक कांस्टेबल द्वारा मृतक युवक के परिजनों से अभद्रता करने पर *माहौल एक बार फिर बिगड़ गया* जिसे किसी तरह वहां पर मौजूद बांगरमऊ कोतवाली के *एस० एस० आई० अज़ीम खां* व उप निरीक्षक *ऋषभ यादव* ने संभाला। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।