उत्तराखंड। देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उन्हें जिस दिन का इंतजार था, वह दिन नजदीक आ गया है। देहरादून में बने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जून महीने से टी-20 मैचों की शुरूआत होने जा रही है।
शुरुआती दौर में 3, 5 और 7 जून से तीन मैचों की टी-20 सीरीज यहां खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा ले रही है। इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है। इसके साथ-साथ स्टेडियम में अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है। विदेशी तकनीक से बनी पिच और बरमूडा घास से बना स्टेडियम काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। क्रिकट स्टडियम में इस प्रकार की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो 20 मिनट के बाद दोबारा से मैच को शुरू करवाया जा सकता है।
राज्य का पहला अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम कड़े मानकों के अनुसार बनाया गया है। इसमें खिलाड़ियों के लिए जिम और स्पा जैसी सारी सुविधाएं भी उपलब्ध है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी की जा तुकी है। इस स्टेडियम में अभी से दर्शक टिकट की डिमांड के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि देहरदून के रायपुर में साल 2013 से यह क्रिकेट स्टेडियम बनना शुरू हुआ था जो कि अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। 3 जून से शुरू होने वाले इस टी-20 मैच की सीरिज के मैच डे-नाइट होंगे, जिसकी शुरूआत 8 बजे से होगी। इसके अतिरिक्त स्टोडियम में 2 बड़ी एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं, जिनमें स्कोर बोर्ड और मैच का सीधा प्रसारण दर्शक देख सकेंगे।