– पूर्व मंत्री ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील किया
न्यज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम न पालें। यह देश सभी का है और यहां सब को रहने का अधिकार है। कुछ लोग निजी स्वार्थों के चलते भ्रम फैलाने का काम कर रहे यह कतई नहीं होना चाहिए। यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
नगर के कुंवरपुर रोड में बीजेपी नेता उपेंद्र सिंह गौतम के आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में जनसेवक ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का मतलब यह नहीं है कि जो लोग देश में रह रहे हैं। उनके लिए खतरा है। कुछ लोग अपने निजी और राजनीतिक स्वास्थ्य के चलते लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। किसी भी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए। यहां पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के रहने वाले लोग हैं सभी आपस में भाई.भाई हैं और हमेशा की तरह भाईचारा आपसी प्रेमभाव बनाए रखना चाहिए। जो लोग समाज में लोगों को भ्रमित कर रहे हैं निश्चित रूप से वह बेहद खराब काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी होनी चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी प्रकार का कोई अफवाह मत फैलाएं। अफवाह फैलाने से कुछ लोग भ्रम में पड़कर उपयोग करते हैं। यह देश सभी का है जो लोग यहां रहते हैं उनका यहां रहने का पूरा अधिकार है और उनको अधिकार मिले भी हैं।
Next Post